"पूर्ववर्ष" की परिभाषा
3. इस अधिनियम के प्रयोजनों के लिए, 'पूर्ववर्ष' से निर्धारण वर्ष से ठीक पहले का वित्तीय वर्ष अभिप्रेत है :
परन्तु उक्त वित्तीय वर्ष में नवस्थापित कारबार या वृत्ति अथवा नये-नये अस्तित्व में आए आय के स्रोत की दशा में, पूर्ववर्ष वह अवधि होगी जो, यथास्थिति, कारबार या वृत्ति स्थापित करने या आय के स्रोत के नए-नए अस्तित्व में आने की तारीख से प्रारंभ होती हो और उक्त वित्तीय वर्ष के साथ समाप्त होती हो।
No comments:
Post a Comment