Sunday, January 6, 2019

Income Tax Section-01

आय-कर अधिनियम, 1961*
[1961 का 43]
[वित्त अधिनियम, 2018 द्वारा संशोधित रूप में]
आय-कर और अधिकर से संबंधित विधि का समेकन और संशोधन
करने के लिए अधिनियम
भारत गणराज्य के 12वें वर्ष में संसद् द्वारा निम्नलिखित रूप में यह अधिनियमित हो :

अध्याय 1

प्रारंभिक
संक्षिप्त नाम, विस्तार और प्रारंभ
1. (1) इस अधिनियम का नाम आय-कर अधिनियम, 1961 है।
(2) इसका विस्तार पूरे भारत पर है।
(3) इस अधिनियम में जो उपबंधित है उसके सिवाय, यह 1 अप्रैल, 1962 को प्रवृत्त होगा।

No comments:

Post a Comment

https://g.page/r/CXkwLoxS1tiqEBM/review