Agricultural Income के अलावा सभी प्रकार की Income पर Tax लगता है। आपकी salary और अन्य स्रोतों से हुई Total Income पर टैक्स अदा करना होता है। आपकी कुल Income की गणना में क्या-क्या चीजें शामिल की जाती हैं, ये भी जान लेते हैं।
Salary से होने वाली Income (कंपनी या Employer से मिलने वाली रकम)House Property से होने वाली Income (किराये या लीज पर मिलने वाली रकम)पूंजी से मिलने वाली Income (शेयर या मकान आदि की खरीद-फरोख्त आदि से जुटाई रकम)नौकरी के अलावा Part Time Business या किसी अन्य Profession से होने वाली आय (Freelancing के कार्य भी शामिल )अन्य sources से होने वाली Income जैसे Saving Account , FD और Bond आदि पर ब्याज के रूप में होने होने वाली आमदनी
No comments:
Post a Comment