Thursday, November 1, 2018

EPF

EPF पेंशन कैलकुलेटर

58 साल की उम्र के बाद मिलने वाले Pension amount को जानने के लिए इस calculator का इस्तेमाल करें।  EPS rules के मुताबिक पेंशन 58 साल की उम्र के बाद दी जाती है। आप EPF membership के 10 साल पूरे होने के बाद ही pension के लिए eligible होते हैं।

पेंशन कैलकुलेटर का फॉर्मूला

मासिक पेंशन =आखिरी 60 महीने की औसत सैलरी  X नौकरी की अवधि70

EPS-1995 के लिए Calculator

यह calculator सिर्फ EPS scheme 1995 के लिए है। यह family pension scheme-1971 के लिए calculate नहीं करता है। 1995 के बाद शामिल होने वाले सभी कर्मचारी इस योजना का हिस्सा हैं।

6 माह से ज्यादा एक साल गिना जाएगा
अक्सर लोग जानना चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद उन्हे Employee Pension Scheme के तहत कितनी पेंशन मिलेगी। या फिर अगर वो जल्दी पेंशन लेना चाहते हैं तो Monthly Amount  क्या होगा। दरअसल ये पेंशन एक फॉर्मूले के हिसाब से दी जाती है और आप इस फॉर्मूले का इस्तेमाल करके अपनी पेंशन जान सकते हैं। लेकिन उससे भी आसाना तरीका है पेंशन कैलकुलेटर (EPF Pension Calculator)। इसमें बस आप अपनी सैलरी और नौकरी की अवधि डालकर पेंशन की मात्रा जान सकते हैं। आप इन कैलेकुलेटर की Excel File भी डाउनलोड कर सकते हैं। मैंने EPF पेंशन से जुड़े कुल 4 कैलकुलेटर बनाए हैं।

58 साल पर रिटायर होने के बाद पेंशन की Amount
10 साल की नौकरी नहीं होने की स्थिति में पेंशन बेनेफिट
58 साल से पहले Early Pension
58 साल के बाद Deferred Penison
EPS Pension Calculator

पूरा लेख एक नजर में [-]

EPF पेंशन कैलकुलेटर
Pension Benefit Calculator
वक्त से पहले पेंशन का कैलकुलेटर
बढ़ी हुई पेंशन का कैलकुलेटर
पेंशन कैलकुलेटर की Excel File Download करें

EPF पेंशन कैलकुलेटर
58 साल की उम्र के बाद मिलने वाले Pension amount को जानने के लिए इस calculator का इस्तेमाल करें।  EPS rules के मुताबिक पेंशन 58 साल की उम्र के बाद दी जाती है। आप EPF membership के 10 साल पूरे होने के बाद ही pension के लिए eligible होते हैं।

पेंशन कैलकुलेटर का फॉर्मूला

मासिक पेंशन =आखिरी 60 महीने की औसत सैलरी  X नौकरी की अवधि
70
EPS-1995 के लिए Calculator

यह calculator सिर्फ EPS scheme 1995 के लिए है। यह family pension scheme-1971 के लिए calculate नहीं करता है। 1995 के बाद शामिल होने वाले सभी कर्मचारी इस योजना का हिस्सा हैं।

6 माह से ज्यादा एक साल गिना जाएगा

हर हफ्ते नए लेख के लिए हमसे जुड़ें

आपका नाम *

आपका ईमेल *
आपके पसंद के विषय
EPF, PPF
टैक्स सेविंग
निवेश मंत्र
इंश्योरेंस
EPF membership, की calculation के दौरान पिछले 6 महीने या उससे ज्यादा को एक साल के रूप में गिना जाता है। अगर आप 15 साल 7 महीने के लिए EPF member हैं तो आपकी पेंशन योग्य अवधि (pensionable duration) 16 साल होगी। लेकिन अगर आप की EPF सदस्यता 15 साल 5 महीने की है तो आपकी पेंशन योग्य अवधि केवल 15 साल होगी।

कितने साल का Bonus मिलेगा ?
MENU
You are here: Home / Retirement Schemes / EPF / पीएफ पेंशन कैलकुलेटर
पीएफ पेंशन कैलकुलेटर
Updated on 25/10/2018 · By चन्द्रकान्त मिश्र

अक्सर लोग जानना चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद उन्हे Employee Pension Scheme के तहत कितनी पेंशन मिलेगी। या फिर अगर वो जल्दी पेंशन लेना चाहते हैं तो Monthly Amount  क्या होगा। दरअसल ये पेंशन एक फॉर्मूले के हिसाब से दी जाती है और आप इस फॉर्मूले का इस्तेमाल करके अपनी पेंशन जान सकते हैं। लेकिन उससे भी आसाना तरीका है पेंशन कैलकुलेटर (EPF Pension Calculator)। इसमें बस आप अपनी सैलरी और नौकरी की अवधि डालकर पेंशन की मात्रा जान सकते हैं। आप इन कैलेकुलेटर की Excel File भी डाउनलोड कर सकते हैं। मैंने EPF पेंशन से जुड़े कुल 4 कैलकुलेटर बनाए हैं।

58 साल पर रिटायर होने के बाद पेंशन की Amount
10 साल की नौकरी नहीं होने की स्थिति में पेंशन बेनेफिट
58 साल से पहले Early Pension
58 साल के बाद Deferred Penison
EPS Pension Calculator

पूरा लेख एक नजर में [-]

EPF पेंशन कैलकुलेटर
Pension Benefit Calculator
वक्त से पहले पेंशन का कैलकुलेटर
बढ़ी हुई पेंशन का कैलकुलेटर
पेंशन कैलकुलेटर की Excel File Download करें

EPF पेंशन कैलकुलेटर
58 साल की उम्र के बाद मिलने वाले Pension amount को जानने के लिए इस calculator का इस्तेमाल करें।  EPS rules के मुताबिक पेंशन 58 साल की उम्र के बाद दी जाती है। आप EPF membership के 10 साल पूरे होने के बाद ही pension के लिए eligible होते हैं।

पेंशन कैलकुलेटर का फॉर्मूला

मासिक पेंशन =आखिरी 60 महीने की औसत सैलरी  X नौकरी की अवधि
70
EPS-1995 के लिए Calculator

यह calculator सिर्फ EPS scheme 1995 के लिए है। यह family pension scheme-1971 के लिए calculate नहीं करता है। 1995 के बाद शामिल होने वाले सभी कर्मचारी इस योजना का हिस्सा हैं।

6 माह से ज्यादा एक साल गिना जाएगा

हर हफ्ते नए लेख के लिए हमसे जुड़ें

आपका नाम *

आपका ईमेल *
आपके पसंद के विषय
EPF, PPF
टैक्स सेविंग
निवेश मंत्र
इंश्योरेंस
EPF membership, की calculation के दौरान पिछले 6 महीने या उससे ज्यादा को एक साल के रूप में गिना जाता है। अगर आप 15 साल 7 महीने के लिए EPF member हैं तो आपकी पेंशन योग्य अवधि (pensionable duration) 16 साल होगी। लेकिन अगर आप की EPF सदस्यता 15 साल 5 महीने की है तो आपकी पेंशन योग्य अवधि केवल 15 साल होगी।

कितने साल का Bonus मिलेगा ?

अगर आपने EPF membership के 20 साल पूरे कर लिए हैं तो आपको pension calculation के लिए 2 साल का bonus मिलेगा। अगर आप ने 22 साल की सदस्यता पूरी कर ली है तो आपकी pensionable service 24 साल (22+2 साल) होगी। इस calculator में अापको इसे खुद से जोड़ने की जरूरत नहीं है।

ऊंची सैलरी का मतलब ज्यादा पेंशन नहीं

ध्यान रखें, pension contribution आपकी basic salary का 8.33% है लेकिन यह 1250 प्रति महीने तक सीमित है। यह amount 15,000 रुपये का 8.33% है। इस प्रकार EPS scheme के लिए आपकी salary 15,000 से ज्यादा नहीं होगी। यही कारण है कि चाहे आपकी salary 15,000 हो या फिर 50,000 रुपये लेकिन आपकी pension amount  वही रहेगी। साल 2014 से EPS scheme 1250 रुपये प्रति महीने से  ज्यादा contribution स्वीकार नहीं करती है।

न्यूनतम पेंशन (Minimum Pension)

आपकी service duration और contribution के बावजूद आपको 1000 हजार रुपये minimum pension मिल जाएगी। हालांकि आपको अपनी service का 10 साल पूरा कर लिया होना चाहिए। इस calculator ने इस point पर भी ध्यान दिया है।

Pension Benefit Calculator
अगर आप ने अपनी service के 10 साल पूरे नहीं किए हैं तो आप monthly pension के हकदार नहीं होंगे। ऐसी स्थिति में आप अपना pension contribution वापस पा सकते हैं। इस amount को Pension Benefit कहते हैं । ये पेंशन बेनेफिट एक चार्ट के आधार पर तय होता है। EPF interest rate इस राशि पर लागू नहीं होती। इस चार्ट को आप नीचे देख सकते हैं

पेंशन बेनेफिट का फॉर्मूला

नौकरी छोड़ने पर कुल पेंशन बेनेफिट = आखिरी 60 महीने की औसत मासिक सैलरी X नौकरी की अवधि का फैक्टर (टेबल में दिया है)

क्योंकि आपका EPS contribution 1250 रुपये प्रति माह (15,000 का 8.33%) तक सीमित है, इसलिए आप average salary को जोड़ते समय एक महीने में अधिकतम 15,000 रुपये ले सकते हैं।
Pension benefit की ब्याज दर शुरुआती साल में कम होगी, लेकिन बाद में यह बढ़ जाती है।
pension benefit पाने के लिए आपको अपनी service के कम से कम 6 महीने पूरे करने जरूरी हैं।
calculation के लिए average salary पिछले 60 महीने के लिए calculate की जाएगी। लेकिन अगर आपका service period कम है तो पूरी अवधि की average salary लेनी चाहिए।
Table D
नौकरी के कुल साल     पेंशन बेनेफिट फैक्टर
1.                                 1.02
2.                                 1.99
3.                                 2.98
4.                                 3.99
5.                                 5.02
6.                                 6.07
7.                                 7.13
8.                                 8.22
9.                                 9.33
वक्त से पहले पेंशन का कैलकुलेटर
EPS scheme की एक खासियत यह भी है कि यह आपको 58 साल से पहले भी पेंशन (early pension) का विकल्प देता है। आप 50 साल की उम्र में भी पेंशन पा सकते हैं। हालांकि यहां आपको यह ध्यान रखना होगा कि ऐसी स्थिति में आपकी पेंशन राशि कम हो जाएगी। जितने साल पहले आप पेंशन लेंगे उतने ही साल के लिए यह Amount 4% कम हो जाएगा। पेंशन के लिए कम से कम 50 साल का होना जरूरी है।

4% का यह reduction उतना simple नहीं है, जितना वो नजर आता है। 10 हजार की deemed pension के लिए आप यह table देख सकते हैं।

उम्र   पेंशन.        विवरण
58. 10000.     पूरी पेंशन
57. 9600.        4% less of 10000
56. 9216.        4% less of 9600
55. 8847.        4% less of 9216
54. 8493.        4% less of 8847
53. 8154.        4% less of 8493
52. 7828.        4% less of 8154
51. 7514.        4% less of 7828
50. 7214.        4% less of 7514
Deemed Pension कैसे जानें ?

Deemed pension जानने के लिए first calculator का इस्तेमाल करें। इस calculator के लिए 58 साल उम्र ली जानी चाहिए। एक बार जब आप 58 साल की उम्र की पेंशन जान लेते हैं तो इस amount का इस्तेमाल आप early pension जानने के लिए कर सकते हैं।

बढ़ी हुई पेंशन का कैलकुलेटर
58 साल की उम्र के बाद आप बढ़ी हुई पेंशन पा सकते हैं।  यानी अगर आप 58 साल के बजाय 59 साल या 60 साल की उम्र में पेंशन लेना शुरू करते हैं तो पेंशन की रकम बढ़ जाएगी। पेंशन की रकम में ये बढ़ोतरी हर साल के लिए 4% की होगीय़।

पेंशन को 60 साल की उम्र तक रोका जा सकता है। इस तरह से आप 2 साल तक पेंशन का रोक कर उसकी रकम में 8.16% की बढ़ोतरी करा सकते हैं।

औसत सैलरी की गणना

Pension Calculator के लिए पिछले 60 महीने की average salary दर्ज करनी होती है। अगर आपकी average salary 15 हजार रुपये या फिर इससे ज्यादा है तो आप 15 हजार रुपये ही दर्ज करें। लेकिन अगर पिछले 60 महीने में कभी भी salary कम रही है तो आपको average salary जाननी होगी।

औसत सैलरी जानने के लिए आपको पिछले 60 महीने की कुल सैलरी को जोड़कर 60 से भाग देना होगा। बस इस बात का ख्याल रखें कि किसी भी एक महीने की सैलरी 15,000 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। मान लीजिए अगर किसी महीने में सैलरी 18000 थी तो उसे आप 15,000 ही जोड़ेंगे। लेकिन अगर किसी महीने में सैलरी 12000 हजार थी तो उसे 12 हजार ही जोड़ जाएगा। औसत सैलरी जानने के लिए  आप नीचे दिए गए कैलकुलेटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

पेंशन कैलकुलेटर की Excel File Download करें
मैंने pension calculator की excel file बनाई है।आप इस फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं । लेकिन ये फाइल में अपडेट नहीं कर सकता हूं इसलिए updated calculator लिए इस पेज पर लौट कर आना बेहतर होगा।  मैंने excel file पर इस पेज का लिंक दिया है।

No comments:

Post a Comment

https://g.page/r/CXkwLoxS1tiqEBM/review